बड़ी राहत: भारत बायोटेक के कोरोना रोधी टीके को जर्मनी ने दी मंजूरी

National

भारत और भूटान में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका देश भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके को यात्रा के उद्देश्य से एक जून से मान्यता देगा।

जर्मनी के राजदूत ने ट्वीट में कहा

जानकारी के मुताबिक लिंडनर ने एक ट्वीट में कहा, बहुत खुश हूं कि जर्मन सरकार ने एक जून से जर्मनी की यात्रा के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सूचीबद्ध ‘कोवैक्सीन’ को मान्यता देने का फैसला किया है। दूतावास इस तरह के निर्णयों पर सक्रिय रूप से जोर दे रहा है।

कोवैक्सीन के इस्तमाल के लिए की गई थी सिफारिश

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल नवंबर में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की सिफारिश की थी। ऑस्ट्रेलिया, जापान और कनाडा सहित कई देश कोवैक्सीन लगवा चुके यात्रियों को अपने यहां आने की अनुमति देते हैं।

-एजेंसियां