श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में स्थित ऐतिहासिक जामिया मस्जिद में एक बार फिर जुमे की नमाज अदा करने की इजाजत नहीं दी गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजा में इजरायली कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की आशंका के बीच पिछले 2 हफ्तों की तरह इस बार भी मस्जिद को आम नमाजियों के लिए नहीं खोला गया।
प्रशासन ने गाजा पट्टी में जारी हिंसा के के मद्देनजर डाउनटाउन में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर मस्जिद परिसर और उसके आसपास लोगों के जमा होने पर रोक लगाई है।
अधिकारियों ने बताया कि शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित मस्जिद बंद रही और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के चलते सुरक्षाकर्मी इसके आपसपास तैनात रहे।
– एजेंसी