रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही है गौतम अडानी की नेटवर्थ, अंबानी फिर से 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल

Business

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ इस साल रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही है। मंगलवार को उनकी सभी लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में काफी तेजी आई। इसकी बदौलत अडानी की नेटवर्थ में 6.31 अरब डॉलर यानी करीब 4,84,33 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक अडानी 125 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए। उनकी नेटवर्थ माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स के बराबर पहुंच गई है। गेट्स दुनिया के अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ में मंगलवार को 1.71 अरब डॉलर की गिरावट आई।

अडानी की नेटवर्थ में इस साल 48.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है जो दूसरे टॉप रईसों के मुकाबले सबसे अधिक है। इस साल दुनिया के टॉप 10 रईसों में अडानी के अलावा केवल दिग्गज निवेशक वॉरेन बफे और मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में ही इजाफा हुआ है। बाकी रईसों की नेटवर्थ में गिरावट आई है। मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में 8.5 फीसदी तक उछाल आई। अडानी ट्रांसमिशन का शेयर 8.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों का मार्केट कैप अब एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच चुका है।

अंबानी फिर से 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल

इस बीच देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी एक बार फिर 100 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं। मंगलवार को रिलायंस के शेयरों में तीन फीसदी तेजी से उनकी नेटवर्थ में 2.75 अरब डॉलर की तेजी आई। वह 102 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में नौवें नंबर पर बने हुए हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 12.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। अडानी और अंबानी की नेटवर्थ में अब 23 अरब डॉलर का अंतर आ चुका है।

मस्क की नेटवर्थ गिरी

उधर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदने जा रहे टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 252 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 5.49 अरब डॉलर की गिरावट आई।

Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 164 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांसीसी बिजनसमैन और दुनिया की सबसे बड़ी लग्जरी गुड्स कंपनी LVMH Moët Hennessy के बर्नार्ड आरनॉल्ट (134 अरब डॉलर) इस लिस्ट में तीसरे और माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स (125 अरब डॉलर) चौथे नंबर पर बने हुए हैं।

-एजेंसियां