छात्रों से बोले गौतम अदाणी, सफलता सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, जीवन में जहां भी जाएं, भारत की भावना को अपने साथ लेकर चलें

Business

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने नए दौर के भारत में शिक्षा पर अपने विचार साझा किए हैं। अपने विचारों के जरिए उन्होंने स्कूलों में तैयार हो रही देश की भावी पीढ़ी को सफलता के मूलमंत्र दिए हैं। जिसमें उन्होंने कहा कि सफलता व्यक्तिगत नहीं होती। यह तभी अच्छी लगती है जब आप इसके जरिए पूरी दुनिया को बेहतर बनाने की कोशिश करते हैं। अदाणी इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गौतम अदाणी ने कहा कि वे पंख हैं जो भारत को ऊपर उठाएंगे।

गौतम अदाणी ने कहा, “असफलताएं आएंगी, और बाधाएं आपकी परीक्षा लेंगी, लेकिन यह याद रखें, असफलता सफलता का विपरीत नहीं है, यह सफलता का सबसे महत्वपूर्ण साथी है। साधारण और असाधारण सफलता के बीच एकमात्र अंतर है गिरने के बाद उठने का साहस है।”

गौतम अदाणी बच्चों में मजबूत मूल्यों को स्थापित करने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “आपके बच्चे सिर्फ आपकी संपत्ति से अधिक प्राप्त करते हैं, उन्हें आपके मूल्य मिलते हैं। उन्हें सहानुभूति और दूसरों की सेवा करने की क्षमता से लैस करें। उन्हें खोज करने, इनोवेशन करने, सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करें। लेकिन उन्हें जड़ें भी दें ताकि वे कभी भी उस मिट्टी को न भूलें जिससे वे आए हैं।”

उन्होंने छात्रों से कहा, “वे जीवन में जहां भी जाएं, भारत की भावना को अपने साथ लेकर चलें।” अदाणी ने कहा, “सफलता केवल व्यक्तिगत उपलब्धियों के बारे में नहीं है, यह दूसरों के लिए एक बेहतर दुनिया बनाने के बारे में है।

अदाणी ग्रुप के चेयरमैन ने कहा कि आप एक ऐसी पीढ़ी का हिस्सा हैं, जिसमें अपने से पहले की किसी भी पीढ़ी से ज्यादा संभावनाएं हैं। आप भारत को दुनिया के सामने ले जाएंगे और दुनिया को भारत लाएंगे। मेरे युवा मित्रों, इस नए भारत में, शिक्षा ही आपकी अलग पहचान बनाने का सबसे बड़ा आधार है। गौतम अदाणी ने अपनी शिक्षा के शुरुआती दिनों के बारे में बताया और कहा कि जब मैंने यात्रा की शुरुआत की थी, तो न हमारे पास रोडमैप था और न ही कोई रिसोर्स और कनेक्शन थे।

गौतम अदाणी ने छात्रों से कहा कि मेरे पास बस एक सपना था, कुछ सार्थक बनाने का, कुछ ऐसा जो मेरे आत्मविश्वास को बढ़ाने में योगदान दे सके। मैं हर दिन इसका सपना देखता था और जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मैं कह सकता हूं कि सपने अमीरों का विशेषाधिकार नहीं हैं। वे उन लोगों का पुरस्कार हैं, जो विश्वास करने और अथक परिश्रम करने का साहस करते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में अदाणी ग्रुप भारत का सबसे तेजी से बढ़ता कारोबारी ग्रुप है। देश में किसी अन्य बिजनेस ग्रुप के मुकाबले ज्यादा नए बिजनेस क्रिएट करने की क्षमता है।

उन्होंने माता-पिता को सलाह दी कि वे अपने बच्चों को मजबूती, सहानुभूति और दूसरों की सेवा करने की क्षमता से लैस करें। गौतम अदाणी ने कहा, आपके बच्चों को सिर्फ आपकी दौलत ही नहीं मिलती, उन्हें आपके मूल्य भी मिलते हैं। उन्हें खोज करने, कुछ नया करने और सपने देखने के लिए प्रोत्साहित करें, लेकिन उन्हें जड़ें भी दें ताकि वे कभी भी उस मिट्टी को न भूलें, जिससे वे आए हैं। उन्हें सिखाएं कि सफलता सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि के बारे में नहीं है।

-up18News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.