हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया मुंबई के चार पदाधिकारी गिरफ्तार : एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश

हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया मुंबई के चार पदाधिकारी गिरफ्तार, एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने दी जानकारी

Regional

लखनऊ। एडीजी एसटीएफ अमिताभ यश ने मंगलवार को बताया कि हलाल काउंसिल ऑफ इंडिया मुंबई के चार पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है, ये संस्था हलाल सर्टिफिकेट जारी के लिए किसी भी सरकारी संस्था से अधिकृत नहीं है।

ये पूरा मामला फर्जी हलाल सर्टिफिकेट जारी कर अवैध धन कमाने का है। कई बड़ी कंपनियों के व्यापारिक हित प्रभावित होने का भय दिखाकर ये संस्था धन ले रही थी। एडीजी एसटीएफ ने बताया कि बगैर सैंपल लिए, बगैर लैब परीक्षण किए सर्टिफिकेट दिए जा रहे थे।

कमाई गई रकम कहां खर्च की गई इसकी भी जांच की जा रही है, इसको धर्म का डर दिखाकर धन वसूली का मामला कहा जा सकता है। ये सिंडिकेट काफी बड़ा है लिहाज़ा विस्तृत जांच जारी है।

-एजेंसी