आगरा। हाथरस में आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर इगलास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली आगरा निवासी तीन छात्राओं को तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने रौंद डाला। सड़क दुर्घटना में घायल युवक की देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। तीनों छात्राएं एक बाइक पर बैठकर आगरा आ रहीं थीं। युवक बाइक चला रहा था। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग खड़ा हुआ।
आगरा की रहने वाली नरगिस (14), शहनाज (14) और पीयू (12) इगलास स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ती थीं। स्कूल की छुट्टी होने पर नरगिस और शहनाज का भाई शहजाद (22) उनको आगरा लेकर जा रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चारों एक बाइक से ही आगरा की ओर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे कपड़ों से भरे रिक्शे को देखकर किशोर असंतुलित बाइक सहित जमीन पर गिर पड़ा। उसी के साथ तीनों लड़कियां भी रोड पर गिर गईं। तभी हाथरस की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें कुचल डाला।
घटना की तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने तीनों किशोरियों को मृत घोषित कर दिया। युवक शहजाद भी गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया। इलाज के दौरान देर रात उसकी भी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही चालक की तलाश शुरू कर दी है।