लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को चार आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सबसे बड़ा बदलाव कानपुर में किया गया है, जहां पुलिस कमिश्नर को हटा दिया गया है। उनकी जगह अब रघुवीर लाल को कानपुर का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, दिपेश जुनेजा को पुलिस महानिदेशक (अभियोजन) बनाया गया है। बिनोद कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) के साथ-साथ पुलिस महानिदेशक (साइबर क्राइम) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, तरूण गाबा को पुलिस महानिरीक्षक (सुरक्षा) के साथ-साथ पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
राज्य सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि यह बदलाव प्रशासनिक सुगमता और कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से किए गए हैं।