पैसा ज़िंदगी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है उसके बिना ढंग से जीवन यापन नहीं किया जा सकता. इस कटु सच्चाई को हम झुठला नहीं सकते .मगर कम समय में और गलत तरीकों से ज्यादा पैसा कमाए जाने का कभी कभी इतना बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ता है कि खासी दुनियां और अपने बेगाने तक हो जाता हैं यही मर्म है निर्माता पियूष शाह और अष्ठविनायक इंटरप्राइसेस कृत फिल्म ‘अपनों से बेवफाई ‘. सार्थक सिनेमा के पक्षधर और बामक़सद फिल्मों के दिग्गज अभिनेता इरफ़ान की इस आखिरी फिल्म का.
बहरहाल अपने देहावसान से पूर्व एक प्रेस वार्ता में अपनी इस आखिरी फिल्म ‘अपनों से बेवफाई ‘के मुत्तलिक हुई चर्चा के दौरान इरफ़ान का कहना था-
कुछ सब्जेक्ट आपके ज़ेहन का हिस्सा बन जाते हैं उन्ही में से मेरी यह फिल्म है. दरअसल संवेदनाओं से लबालब फिल्मों की एक क्लॉस बन जाती है जिसकी वजह से उन्हें आशातीत सफलता नहीं मिलती .मुझे उम्मीद है कि इस फिल्म का दर्द ऑडियंस ज़रूर समझेगी .”
अपनों से बेवफाई निर्माता पियूष शाह की ड्रीम फिल्म है जो 29 जून २०२३ को सर्वत्र रिलीज़ हो रही है. इससे पूर्व पियूष शाह हिंदी, मराठी भोजपुरी और अंग्रेजी फ़िल्में बनाकर रिलीज़ कर चुके हैं . वह सुस्थापित निर्माता हैं .जिनमें अग्नि चक्र मेरी मज़बूरी ,आपले संस्कार , आपला हाथ जगन्नाथ एक बिहारिन सब पे भारी उल्लेखनीय हैं . उनके अनुसार-” मैं बहुत प्रोफेशनल प्रोडूसर हूँ. फिल्म इंडस्ट्री के रुख और नब्ज़ को ध्यान में रखकर फ़िल्में बनाता हूँ मेरी यह मार्केबल फिल्म है जो ऑडीयंस को पसंद आएगी ऐसा मेरा विश्वास है “.
‘अपनों से बेवफाई ‘के लेखक निर्देशक किसी परिचय के मौहताज़ नहीं हैं बरसों मराठी नाट्य से जुड़े रहे कभी लेखक तो कभी निर्देशक के रूप में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है .गोलमाल ,चागुन, गप्पा टप्पा जयराम डिटेक्टिव मराठी धारावाहिकों के अतिरिक्त प्रकाश भालेकर ने आयला लाच्या, झाला रे, गोतवला, गंधाली और पेज मराठी फिल्मों का लेखन निर्देशन किया है. जो सफल रही हैं .
अपनों से बेवफाई बतौर लेखक और निर्देशक उनकी पहली हिंदी फिल्म रही है . उनके स्टोरी नरेशन और बढ़िया विजनरी होने की वजह से इरफ़ान जैसे अलग थलग कलाकार के साथ फिल्म करना संभव हो पाया. बकौल प्रकाश भालेकर के ..इरफ़ान की अपनों से बेवफाई महज फिल्म नहीं सच्चाई है. वह समर्पित और सहज और नेचुरल अभिनेता थे उनके साथ मेरे बड़े सुखद अनुभव रहे काश मैं कुछेक फ़िल्में कर पाता .”
अपनों से बेफवाई में इरफ़ान की मुख्य भूमिका के अतिरिक्त महिमा, आर्यन ,पायल ,राज गौतम, ऐनी वंशिका की भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं . डी .ओ .पी .चन्द्रिका प्रसाद, गीत इब्राहिम अश्क़ और संगीत बप्पी लाहिरी का है.