अमेरिका के पूर्व उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव की रेस से खुद को अलग कर लिया है. पेंस ने इसका एलान करते हुए कहा, ”ये हमारा वक़्त नहीं है.” उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी से खुद को अलग करने का ये एलान लास वेगास में रिपब्लिकन जेविस कोलिशन में किया.
उन्होंने एक बयान में लिखा, ”मैं जानता हूं कि ये बहुत कठिन काम होगा, लेकिन मुझे कोई अफसोस नहीं है.”
पेंस पहले ऐसे प्रमुख रिपब्लिकन उम्मीदवार हैं, जिन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चलाए जा रहे अभियान से खुद को अलग कर लिया है. पेंस हाल के पोल्स में पिछड़ते हुए नज़र आ रहे थे.
उन्होंने रिपब्लिकन वोटरों का समर्थन जुटाने में दिक्कत आ रही थी. उन्होंने लिखा, ”मैं ये अभियान छोड़ रहा हूं, लेकिन मैं पारंपरिक मूल्यों के लिए लड़ता रहूंगा.”
Compiled: up18 News