भारत की सबसे बड़ी ज्वैलरी कंपनियों में से एक कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड ने विनोद राय को चेयरमैन और स्वतंत्र गैर-कार्यकारी निदेशक बनाने की घोषणा की है। ये वही विनोद राय हैं, जो सीएजी रह चुके हैं। सीएजी रहने के दौरान उन्होंने ही 2जी स्कैम और कोल स्कैम की रिपोर्ट दी थी। रिपोर्ट में मनमोहन सिंह से लेकर कांग्रेस के तमाम नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे, लेकिन कोई भी आरोप साबित नहीं हो सके। इस वजह से विनोद राय पर भी उंगलियां उठी थीं कि उन्होंने किस आधार पर ऐसे गंभीर आरोप लगाए थे। अब वही विनोद राय कल्याण ज्वैलर्स के चेयरमैन बनाए जा रहे हैं।
हालांकि, उनकी नियुक्ति के लिए अभी शेयरहोल्डर्स और अथॉरिटी की इजाजत लेनी बाकी है। कल्याण ज्वैलर्स में टीएस कल्याणरामन मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे।
सरकार में रहे हैं कई पदों पर, मिल चुका है पद्म भूषण सम्मान
विनोद राय पूर्व सीएजी तो हैं ही, वह भारत सरकार में कई पदों पर भी रह चुके हैं। राज्य सरकारों में भी वह कई पदों पर रह चुके हैं। वह भारत में कई रिफॉर्म भी लाए हैं। भारत सरकार ने पब्लिक बैंकिंग में रिफॉर्म के लिए बैंक बोर्ड ब्यूरो बनाया था, जिसके चेयरमैन विनोद राय बनाए गए थे। वह पद्म भूषण का सम्मान भी पा चुके हैं, जो भारत का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है।
2जी और कोल स्कैम के चलते रहे चर्चा में
विनोद राय सबसे पहले 2जी और कोल स्कैम की रिपोर्ट के बाद ही चर्चा में आए थे। रिपोर्ट में उन्होंने कांग्रेस के तमाम नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए, लेकिन बाद में अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ी। संजय निरूपम ने तो उन पर मानहानि का दावा तक कर दिया था, जिसके बाद विनोद राय ने उनसे बिना किसी शर्त के माफी मांगी।
वहीं उन्होंने मनमोहन सिंह के बारे में भी कहा कि वह कोल घोटाले के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। विनोद राय पर ये सवाल भी उठे थे कि क्या वाकई कोई घोटाला हुआ भी था या नहीं? यह भी सवाल उठे कि आखिर किस साजिश के तहत ये किया गया?
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.