भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को आईओआरए के मंच पर भारत को विश्व मित्र बताया। इंडियन ओसीन रिम एसोसिएशन (IORA) की 23वीं बैठक को संबोधित करते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि भारत, विश्व मित्र और वैश्विक दक्षिण की आवाज है। बता दें कि भारत को साल 2023-25 के लिए आईओआरए का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि भारत, दुनिया के देशों का मित्र है और हम आईओआरए के सदस्य देशों के साथ मिलकर आईओआरए की संस्थागत, आर्थिक और कानूनी रूपरेखा मजबूत करने के लिए काम करेंगे।
जयशंकर ने आईओआरए को गतिशील समूह बताया। जयशंकर ने कहा कि भारत का नजरिया है कि हिंद महासागर क्षेत्र में क्षमता निर्माण और सुरक्षा को मजबूत करना जरूरी है।
भारत की ‘पड़ोसी पहले’ की नीति है। इसके तहत भारत पड़ोसी देशों के साथ संबंध मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है। जयशंकर के अलावा 16 देशों के मंत्रियों ने भी आईओआरए की बैठक में हिस्सा लिया। इनमें बांग्लादेश, ईरान, मॉरिशस और दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्री भी शामिल रहे।
Compiled: up18 News