8-9 मार्च को मुंबई में होगा पांचवाँ बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल

Entertainment

मुंबई (अनिल बेदाग) : बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का पाँचवाँ आयोजन इस बार भी मुंबई में होने जा रहा है। इस बार का आयोजन ओम पुरी फाउंडेशन तथा स्टेज एप के सयुंक्त तत्वाधान में संपन्न होगा। हर साल की तरह इस बार भी सिनेमा जगत की जानी मानी हस्तियाँ और फ़िल्म जगत से जुड़े लोग इसमें शिरक़त करेंगे। यह कार्यक्रम इस बार भी मुंबई में 8 और 9 मार्च 2025 को वेदा कुनबा थियेटर, अँधेरी वेस्ट में होगा। बॉलीवुड एक्टर डायरेक्टर प्रतिभा शर्मा तथा सुप्रसिद्ध एक्टर डायरेक्टर यशपाल शर्मा बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल के संस्थापक व आइकॉन फेस हैं।

बता दें कि बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल की स्थापना प्रथम लॉकडाउन से पहले 2020 में हुई थी। तब से इसके लगातार चार कामयाब सेशन हो चुके हैं। 2020-2021 दो सालों से अनवरत ऑनलाइन होने वाले इस फेस्टिवल का ऑफलाइन संचालन तीसरी बार 2022 में 17-18 दिसंबर को मुंबई के ओशिवारा हारमनी मॉल अंधेरी तथा इसका चौथा एक दिवसीय सेशन 20 जनवरी 2024 को वेदा कुनबा थियेटर, अँधेरी वेस्ट मुंबई में हुआ था जिसमें फ़िल्म जगत की जानी मानी हस्तियाँ जुड़ी थीं।

बिफ़्फ़ अपने चार बरस की कामयाब यात्रा कर चुका है। वर्तमान समय के कमर्शियल दौर में बॉलीवुड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का एक ही उद्देश्य है कि दर्शकों तक ज़्यादा से ज़्यादा स्तरीय व बेहतरीन फ़िल्मे पहुँचाएं। फ़िल्म जगत से जुड़े नए लोग फ़िल्म जगत से जुड़ी बारीकियों को समझें, सीखे और इसका लाभ उठाते हुए कम संसाधनों के साथ भी अच्छी फ़िल्म निर्माण कर सके। बॉलीवुड इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल उन लोगों के लिए काम करता है जिनके पास प्रतिभा तो हैं परंतु मंच और अच्छे मार्गदर्शन का अभाव है। यह मंच नई प्रतिभाओं को आगे लाता है।

फेस्टिवल मे होने वाली मास्टर क्लास से इन नई प्रतिभाओं को मार्गदर्शन मिलता है। बिफ़्फ़ मुंबई मे फ़िल्म जगत से सम्बंधित लोग अपनी फीचर फ़िल्म, शॉर्ट फ़िल्म, डॉक्यूमेंट्री, मोबाइल फ़िल्म, स्टूडेंट्स फ़िल्म, एनीमेशन फ़िल्म और म्युज़िक वीडियो भेज सकते हैं। चयनित बेहतरीन फ़िल्म को वर्ष के अंत में होने वाले फ़िल्म फेस्टिवल में दिखाया जाता है। बेहतरीन कैटेगरी को अवार्ड भी दिया जाता है।

-up18News