एटा/बरेली: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात हुई बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने गांवों में कहर बरपा दिया। कहीं किसी किसान की जिंदगी लील ली तो कहीं एक ही परिवार की 32 बकरियों का अंत हो गया। इन घटनाओं ने दो परिवारों को गहरे दुख में डुबो दिया।
जलेसर के सिमराऊ में 32 बकरियां मरीं
एटा जिले की जलेसर तहसील अंतर्गत सिमराऊ गांव में आकाशीय बिजली गिरने से राकेश सिंह नामक पशुपालक की 32 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। राकेश सिंह ने बेजुबानों की मौत का यह मंजर देखा तो वह गहरे दुख में डूब गया। गांव के लोग भी इस हृदय विदारक दृश्य को देखकर स्तब्ध रह गए।
घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा नेता एवं पूर्व एमएलसी प्रत्येंद्र पाल सिंह मौके पर पहुंचे और राकेश सिंह के दुख में शरीक हुए। उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की। गांव के लोग भी चाहते हैं कि प्रशासन इस घटना को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द मदद करे।
बरेली के सरकस गांव में किसान की मौत
दूसरी घटना बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के सकरस गांव की है, जहां रविवार को खेत में काम देखने गए 40 वर्षीय किसान राजेंद्र श्रीवास्तव की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों ने प्रशासन को सूचित किया। बहेड़ी की उपजिलाधिकारी रत्निका श्रीवास्तव, तहसीलदार और अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
-साभार सहित