बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है, जहां एक मुस्लिम लड़की ने अपने प्यार के लिए अपना मजहब छोड़ दिया और हिंदू लड़के के साथ हिंदू रीति-रिवाज से 7 फेरे लिए हैं। हालांकि लड़की ने पुलिस ने सुरक्षा की मांग भी की है।
मुस्लिम युवती फरजाना ने यामिनी बनकर से सात फेरे लिए हैं।फरजाना ने मजहब का बंधन तोड़कर मंदिर में अपने प्रेमी से शादी की है। बरेली के देवरनियां थाना क्षेत्र के कस्बा मुडिया जागीर की रहने वाली फरजाना ने प्यार के लिए अपना घर परिवार और मजहब छोड़ दिया। उसने इस्लाम धर्म छोड़ दिया और सनातन धर्म में अपनी आस्था जताते हुए अपना नाम और धर्म भी बदल दिया। फरजाना ने यामिनी बनकर अपने प्रेमी के साथ मंदिर मे शादी कर ली।दोनों की उम्र करीब तेइस साल बताई जा रही है।
फरजाना अपने घर पर ही जरी जरदोजी का काम करती थी। पास में ही रहने वाला उसका प्रेमी करन रुद्रपुर की एक फैक्टरी में काम करता है। फरजाना दो साल पहले करन के संपर्क में आई। दोनों में पहले दोस्ती हुई और फिर फोन पर दोनों की बातें होने लगीं। इसके बाद दोनों का प्यार परवान पर चढ़ गया।
बताया जा रहा है कि फरजाना की शादी उसके घरवाले कहीं और कर रहे थे। इससे परेशान होकर फरजाना शुक्रवार को अपना घर छोड़कर प्रेमी करन के घर चली आई और मंदिर में शनिवार सुबह दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। इस दौरान करन के परिवार वाले मौजूद रहे। वहीं फरजाना ने अपना नाम यामिनी रख लिया। शादी करके वह बहुत खुश है। उसने पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.