भारतीय क्रिकेटर और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने ट्विटर पर विजय दशमी (दशहरा) की फैंस को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट के साथ भगवान राम की तस्वीर भी लगाई। ये चीज कट्टरपंथियों को रास नहीं आई और उन्होंने मोहम्मद शमी जान से मारने की धमकी दे दी। मोहम्मद शमी इस समय टीम का हिस्सा नहीं हैं।
ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए उन्हें चुना गया था, लेकिन उन्हें कोविड हो गया था। अब वो रिकवर कर चुके हैं। टी-20 वर्ल्ड कप में रिजर्व खिलाड़ी के रूप में उन्हें रखा गया है। बुमराह इंजरी के कारण बाहर हो गए हैं लिहाजा उनकी जगह शमी को शामिल किया जा सकता है। खैर अब वो अपनी पोस्ट के जरिए कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए हैं।
कट्टरपंथियों ने शमी की इस पोस्ट को धर्म से जोड़ते हुए बहुत ही गलत कमेंट किए। कुछ ने तो कहा कि शमी को अब नाम बदल लेना चाहिए। कुछ ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दे दी। शमी की इस पोस्ट को 30 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। अच्छी बात ये है कि लोग उन्हें सपोर्ट भी कर रहे हैं। ज्यादातर ने शमी का साथ दिया है। कुछ यूजर्स ने उनके खिलाफ फतवा जारी करने की मांग की है।
शमी ने अपनी पोस्ट पर लिखा- दशहरा के इस पावन पर्व पर मेरी भगवान राम से यही प्रार्थना है कि वे सभी के जीवन में खुशी, समृद्धि और सफलता लाएं। आपको और आपके परिवार को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं। शमी का ये पोस्ट कुछ ही देर में बहुत वायरल हो गया। हालांकि इस पर अभी तक शमी ने कोई बयान नहीं दिया है।
-एजेंसी