मेक इन इंडिया: 2020-21 में 13 हजार करोड़ रुपये के हथियारों का निर्यात

Business National

प्रमुख स्वदेशी हथियार

सुपरसोनिक मिसाइल ब्रह्मोस
अग्नि और पृथ्वी मिसाइल
पिनाका रॉकेट लॉन्चर
आकाश, अस्त्र और नाग मिसाइल
तेजस लड़ाकू विमान
ध्रुव और प्रचंड हेलिकॉप्टर
अर्जुन टैंक

कहां क्या बिक रहा

ब्रह्मोस मिसाइल- फिलिपींस के साथ इस साल 37.5 करोड़ डॉलर की डील तय, वियतनाम से चल रही बातचीत

पिनाका मिसाइल- आर्मेनिया को पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर बेचने को मंजूर

आकाश मिसाइल– फिलिपींस, वियतनाम, यूएई और सऊदी अरब के रुचि दिखाने के बाद भारत आकाश मिसाइल बेचने को तैयार

तेजस लड़ाकू विमान- मलेशिया को 15 विमान बेचने पर चल रही डील। अर्जेंटीना और कोलंबिया भी जताई है रुचि

ध्रुव हेलिकॉप्टर- फिलीपींस और म्यांमार ने भी इस हेलिकॉप्टर की खरीद में जताई है दिलचस्पी

75 देशों में मेड इन इंडिया

भारत छोटे हथियारों में आंसू गैस लॉन्चर, टोरपीडो लोडिंग सिस्टम, अलार्म मॉनिटरिंग एंड कंट्रोल, नाइट विजन, बख्तरबंद वाहन, हथियार तलाशने वाले रडार, एचएफ रेडियो और तटीय रडार प्रणाली जैसे छोटे हथियार 75 देशों को बेचता है।

तस्वीर बदलने वाली बंदूकें

भारत रूस के साथ मिलकर कलाश्निकोव सीरीज की एके 203 राइफल बनाएगा और निर्यात करेगा।

भारत ने स्वीडन की साब कंपनी के साथ कार्ल गुस्ताफ राइफल बनाने का भी करार कर लिया है।

बीते पांच सालों में हथियार निर्यात

2016-2017- 1521.91 करोड़ रु
2017-2018- 4682.36 करोड़ रु
2018-2019- 10745.77 करोड़ रु
2019-2020- 9115.55 करोड़ रु
2020-2021- 8434.84 करोड़ रु

मेड इन इंडिया के खरीदार

म्यांमार के कुल रक्षा उपकरण आयात में 17 फीसदी हिस्सेदारी भारत की है
श्रीलंका भारत के हथियार निर्यात का 25% हिस्सा खरीदता है
आर्मेनिया भारत के कुल हथियार निर्यात का 11% हिस्सा खरीदता है
सऊदी अरब अपनी कुल हथियार खरीद का 25% भारत से लेता है
मॉरीशस अपनी कुल हथियार खरीद का 22% भारत से लेता है

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.