अनुभवी राजनयिक विपुल को कतर में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है. खाड़ी इलाके में क़तर एक प्रभावशाली देश है. बीते दो महीने से वहां भारत का कोई राजदूत नहीं था. ऐसे में विपुल की नियुक्ति अहम मानी जा रही है.
विपुल 1998 बैच के आईएफ़एस अधिकारी हैं. वो वर्तमान में दिल्ली में विदेश मंत्रालय में खाड़ी प्रभाग में संयुक्त सचिव हैं. विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है, “विपुल जल्द ही अपना नया कार्यभर संभालेंगे.”
अपनी वर्तमान भूमिका में विपुल भारत के खाड़ी देशों के साथ रिश्तों को देखते हैं. पिछले कुछ सालों में इस क्षेत्र के देशों के साथ भारत के संबंधों में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई है.
वरिष्ठ आईएफ़एस अधिकारी दीपक मित्तल जो क़तर में भारतीय दूत के रूप में कार्यरत थे, उन्हें कुछ महीने पहले वापस बुला लिया गया था और अब वो प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के रूप में काम कर रहे हैं.
भारत के आठ पूर्व नौसैनिकों को क़तर में ख़ुफ़िया विभाग के अधिकारियों ने अगस्त 2022 में उठा लिया था. तब से वो जेल में बंद हैं, ये भारतीय नागरिक क़तर की नौसेना के लिए काम करने वाली एक कंपनी में वरिष्ठ पदों पर थे.
क़तर की सरकार ने आधिकारिक तौर पर उन्हें हिरासत में लेने की कोई वजह नहीं बताई.ऐसे में क़तर में नए राजनयिक की तैनाती अहम मानी जा रही है.
Compiled: up18 News