आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर अर्टिगा डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी, एक की मौत, नौ घायल

Regional

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की दोपहर चालक को झपकी आ जाने से एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और फिर बीस फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह दुर्घटना जिले के थाना डौकी क्षेत्र में एक्सप्रेस-वे के 14 किमी माइल स्टोन के पास हुआ। लखनऊ की ओर से आगरा की तरफ आ रही अर्टिगा कार के चालक को अचानक झपकी आ गई। इससे अर्टिगा अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और बीस फीट नीचे गहरी खाई में गिर गई।

हादसे से कार सवारों में चीख-पुकार मच गई और शोर सुनकर राहगीर रुक गए। सूचना पर एसीपी फतेहाबाद अमरदीप पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। अन्य नौ लोगों का इलाज किया जा रहा है। डौकी थाना प्रभारी निरीक्षक जय नारायण सिंह ने बताया कि कार में कुल दस लोग सवार थे।