आपने आज तक ऐसी जगहों पर घूमने का प्लान बनाया होगा जहां प्रकृति के खूबसूरत नजारे होंगे, जहां ऊंचे-ऊंचे नारियल पेड़ों के किनारे समुद्र होगा, बीचेस पर एक अच्छी नाइट लाइफ में लोगों को मजे लेते हुए देखा होगा और ना जाने किन-किन शानदार जगहों पर जाकर हमने और आपने मजे लिए होंगे। पर क्या कभी आपने पैसे देकर जेल टूरिज्म का लुत्फ उठाया है? आप भी सोच रहे होंगे कि ये कैसा सवाल है, बता दें ये सवाल नहीं बल्कि असलियत है।
जी हां, उत्तराखंड के नैनीताल जिले की हल्द्वानी जेल के एक हिस्से को पर्यटकों के लिए तैयार किया गया है। जेल रूम ऑन रेंट की इस स्कीम में एक व्यक्ति पूरी रात जेल में बिताने का अनुभव ले सकता है। ये पढ़ने के बाद के बाद अगर आपके भी मन में जेल में जाने की इच्छा जगी है तो पहले जानिए यहां के टूरिज्म के बारे में।
हल्द्वानी में कब बना था ये जेल
हल्द्वानी की इस जेल को 1903 में बनाया गया था। यहां छह स्टाफ क्वॉर्टरों के साथ कई पुराने शस्त्रागार का काफी लंबे समय से इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था। यहां के अधीक्षक का कहना है कि छोड़े गए हिस्से को यहां आने वाले मेहमानों के लिए तैयार गया है। उनका कहना है कि अक्सर सीनियर अधिकारी कुछ लोगों को जेल में कुछ समय बिताने की अनुमति देते थे। इसकी जरूरत को महसूस करते हुए अधिकारियों ने एक प्रस्ताव देकर जेल में लोगों को अच्छे से समय बिताने का अधिकार हासिल किया है। दिलचस्प बात तो ये है कि आने वाले गेस्ट को यहां कैदियों के कपड़े और जेल की किचन का खाना दिया जाता है।
जन्म कुंडली में जेल का योग होने वाले लोग भी आते हैं यहां
कई लोगों के कुंडली में बंधन योग होने की वजह से ज्योतिष जेल में रात बिताने की सलाह देते हैं। यहां सबसे ज्यादा मामले उन लोगों के हैं, जिनके ज्योतिष कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार जेल काटने को बोलते हैं। यहां के अधिकारी का कहना है कि जेल के अंदर एक डमी जेल है, जिसे हमने एकदम जेल की तरह ही तैयार किया है।
महज 500 रुपए में जेल का मजा
इस जेल में आप केवल 500 रुपए प्रतिदिन देकर कमरा किराए पर ले सकते हैं। हल्द्वानी जेल देश की पहली ऐसी जेल है, जहां एक दिन का किराया देकर आप जेल जा सकते हैं। मतलब मात्र 500 रुपए में आपको जेल का पूरा मजा दिया जाएगा।
जेल का ज्योतिष कनेक्शन
जेल को लेकर ज्योतिषी का कहना है कि जब किसी की कुंडली या जन्म कुंडली में शनि और मंगल के साथ तीन ग्रह दिखते हैं, तो उनके ज्योतिषीय गणना के अनुसार व्यक्ति को कारावास से गुजरना पड़ता है। ऐसे लोगों को आमतौर पर जेल में रात बिताने की सलाह दी जाती है, ताकि ग्रह की स्थिति के बुरे प्रभाव से बचा जा सके।
-Compiled: up18 News