ऑस्ट्रेलिया: जंगलों में लगी आग के चलते पहली बार इमरजेंसी फायर वार्निंग जारी

INTERNATIONAL

ऑस्ट्रेलिया के दमकल विभाग ने चेतावनी दी है कि पूर्वी तट से सटे जंगलों में दर्जन भर जगहों पर लगी आग हीट वेव की वजह से भीषण रूप ले सकती है.

ऑस्ट्रेलिया में दो सालों तक बाढ़ और बारिश का मौसम रहने के बाद साल 2019 और 2020 के दौर वापस आता दिख रहा है जब ऑस्ट्रेलिया को कई जगहों पर भीषण आग का सामना करना पड़ा था.

जानकारी मिली है कि दमकलकर्मियों को 49 फीट ऊंची आग की लपटों से जूझना पड़ रहा है. हीटवेव और अग्निकांडों का सबसे ज़्यादा असर ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स प्रांत पर हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया के सबसे ज़्यादा आबादी वाले इस इलाके से लोगों को अपने-अपने घर खाली करने को कहा गया है और कुछ संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की भी ख़बर है.
सोमवार को राज्य के कुछ इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो जनवरी 2021 के बाद सबसे अधिक है.

मंगलवार को राज्य में 33 जगहों पर आग लगने की ख़बरें आई हैं जिनमें से 10 स्थानों पर आग नियंत्रण में नहीं है.

न्यू साउथ वेल्स के दमकल विभाग ने कहा कि तेज़ हवाओं की वजह से आग और तेज़ी से फैली है.
ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग ने भी चेतावनी दी है कि न्यू साउथ वेल्स में कई और जगहों पर आग लग सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2019 सबसे ख़राब मौसम वाला साल रहा था, जिसमें क़रीब 3 अरब जानवर और पक्षी जगंलों में आग लगने की वजह से मर गए थे.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.