ट्विटर के ख़िलाफ़ कानूनी जंग लड़ रहे एलन मस्क ने अब इस कंपनी के सह-संस्थापक जैक डोर्सी को भी मामले में शामिल कर लिया है. मस्क के वकीलों ने डोर्सी को मामले में अदालत में तलब किया है.
एलन मस्क ट्विटर को ख़रीदने के लिए हुए 44 अरब डॉलर के सौदे को रद्द करना चाहते हैं. मस्क का आरोप है कि टेक कंपनी उन्हें फर्ज़ी अकाउंट्स के बारे में आंकड़े नहीं बता पाई, जिसकी वजह से अब वो ट्विटर नहीं ख़रीदेंगे.
वहीं, सोशल मीडिया साइट ट्विटर अब मस्क पर दबाव बना रही है ताकि वो ये सौदा रद्द न करें. इसके लिए कंपनी ने कोर्ट का रुख किया है.
इस मामले में अक्टूबर महीने में अमेरिका के डेलावेयर में सुनवाई होनी है. इससे पहले अगर दोनों पक्ष के बीच समझौता हो जाता है तो सुनवाई नहीं होगी.
ट्विटर को उम्मीद है कि जज एलन मस्क को कंपनी का टेकओवर पूरा करने का आदेश देंगे. मस्क ने 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से इस कंपनी को ख़रीदने का फ़ैसला किया था.
लेकिन मुक़दमें से जुड़ी तैयारियों के तौर पर, मस्क के वकीलों ने उनके दोस्त जैक डोर्सी को इस उम्मीद में बुलाया है कि इससे टेस्ला मालिक के तर्क को समर्थन मिलेगा. मस्क का तर्क है कि ट्विटर अपने प्लेटफ़ॉर्म पर फर्ज़ी ख़ातों की संख्या को लेकर ईमानदार नहीं है.
जुलाई महीने में एलन मस्क ने ट्विटर डील को रद्द करने का फ़ैसला किया था, जिसके बाद कंपनी ने ये मामला कोर्ट में ले जाने का निर्णय लिया. मस्क ने ट्विटर पर फर्ज़ी ख़ातों की जानकारी छिपाने का आरोप लगाया है लेकिन ट्विटर ने दलील दी है कि सौदे से पीछे हटने के लिए मस्क बहाने बना रहे हैं.
जैक डोर्सी ने बीते साल नवंबर महीने में ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफ़ा दे दिया था. एलन मस्क ने जब ट्विटर ख़रीदने का एलान किया था, तब डोर्सी ने उनके समर्थन में ट्वीट किया था.
-एजेंसी