यूपी में बिजली बिल अगले महीने 4.27% बढ़कर आएगा, उपभोक्ताओं को देना होगा ऊर्जा ईंधन अधिभार

Regional

लखनऊ, 28 मई। जून के बिजली बिल में उपभोक्ताओं से 4.27% की अतिरिक्त वसूली होगी। किसी उपभोक्ता का बिजली बिल 2000 होगा तो उसे इस बार 85.40 रुपये ज्यादा देने होंगे। यह बिल ऊर्जा ईंधन अधिभार के तौर पर लिया जाएगा।

पिछले तीन माह में दूसरी बार उपभोक्ताओं को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। पिछले माह बिजली बिलों में 2% कमी की गई थी। जनवरी में नियामक आयोग से जारी बहुवर्षीय वितरण टैरिफ के तीसरे संशोधन में ईंधन-ऊर्जा खरीद समायोजन अधिभार को मंजूरी दी गई थी। इसके तहत हर माह की ईंधन-ऊर्जा अधिभार वसूली उसके तीसरे माह होगी।

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने नियामक आयोग से मांग की है कि जब तक कॉरपोरेशन उपभोक्ताओं का बकायेदार है, अतिरिक्त अधिभार न वसूला जाए।

-साभार सहित