चुनाव आयोग का कांग्रेस को दो टूक जवाब, EVM में कोई खामी या अनियमितता नहीं

National

चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को अपने पत्र में जवाब दिया है क‍ि EVM और वीवीपीएटी के मुद्दे पर चुनाव आयोग पहले ही अपना स्टैंड बता चुका है. चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को अपने पत्र में जवाब में कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने EVM और VVPAT के मुद्दे पर पहले ही फैसला सुना चुका है. हालांकि चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष EVM और वीपीपीईटी के मुद्दे पर अपना जवाब दाखिल कर चुकी है.

चुनाव आयोग ने जयराम रमेश को अपने पत्र में कहा की उनके द्वारा खुद सुप्रीम कोर्ट में EVM और वीवीपीएटी के मुद्दे पर जो याचिका दाखिल की गई थी वह अभी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है. चुनाव आयोग ने कहा ईवीएम में कोई खामी या अनियमितता नहीं है. सुप्रीम कोर्ट लेकर देश की विभिन्‍न अदालतों में इस संबंध में कई बार यह स्पष्ट किया गया है.

चुनाव आयोग ने अपने पत्र में यह भी कहा की EVM और VVPAT की पारदर्शिता के मद्दे नजर दिल्ली हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी. कोर्ट ने न केवल उसे अर्जी को खारिज किया है, बल्कि उसे अर्जी को पब्लिसिटी स्टंट बात कर 10 हजार का जुर्माना भी लगाया था.

Compiled: up18 News