न्यूज़ीलैंड के कई इलाकों में चक्रवाती तूफ़ान गैब्रिएल का असर दिखना शुरू

INTERNATIONAL

अधिकारियों ने तेज़ हवाओं और बारिश की चेतावनी दी है. इस तूफ़ान को ध्यान में रखते हुए सैकड़ों उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है. कुछ इलाक़ों में आपातकाल लगाने का एलान कर दिया गया है.

तूफ़ान न्यूज़ीलैंड के नॉर्थ आइलैंड के क़रीब पहुंच गया है. ये तूफ़ान ऐसे वक़्त में आ रहा है, जब कुछ दिन पहले ऑकलैंड और आस-पास के इलाक़ों में तेज़ बारिश और बाढ़ आई थी और चार लोगों की मौत हो गई थी.

न्यूज़ीलैंड की सरकार पूरे देश में इमरजेंसी लगाए जाने पर विचार कर रही है. अगर ऐसा हुआ तो ये तीसरी बार होगा, जब न्यूज़ीलैंड में इमरजेंसी लगाई जाएगी.

ये तूफ़ान फिलहाल भू-भाग से टकराया नहीं है लेकिन इसने तबाही मचानी शुरू कर दी है. इसके चलते कई पेड़ उखड़ गए हैं, सड़कें टूट गई हैं और बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है. तूफ़ान को ध्यान में रखते हुए स्कूल और स्थानीय सरकारी कार्यालय बंद कर दिए गए हैं. माना जा रहा है कि मंगलवार तक हालात सामान्य होने की दिशा में बढ़ेंगे.

Compiled: up18 News