शीतलहर का असर: यूपी में 12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद

Regional

लखनऊ। शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश भर में कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूल 1 जनवरी तक बंद रहेंगे।

सरकारी आदेश के अनुसार, यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। अत्यधिक ठंड और शीतलहर की स्थिति को देखते हुए सरकारी एवं निजी (प्राइवेट) सभी स्कूलों में नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाएं स्थगित रहेंगी। यह अवकाश कल से 1 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी विद्यालय में कक्षाएं संचालित न हों। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।

प्रदेश में लगातार गिरते तापमान और घने कोहरे के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में सरकार का यह कदम राहत भरा माना जा रहा है।