बिल्डर व PVR के मालिक संजीव अग्रवाल सहित अतीक के 6 करीबियों के ठिकानों पर ईडी की रेड

Regional

इन लोगों में बड़े बिल्डर और PVR के मालिक संजीव अग्रवाल भी शामिल हैं। उनके यहां से ED को एक करोड़ कैश और हीरे-सोने के जेवर मिलने की सूचना है। CRPF ने संजीव अग्रवाल का बंगला अपने कब्जे में ले लिया है। कहा जा रहा है कि संजीव अग्रवाल ने अपनी अधिकतर मिल्कियत नजूल की संपत्तियों पर खड़ी की है।

इसके अलावा सपा नेता और BSP के पूर्व विधायक आसिफ जाफरी, अतीक के रिश्तेदार खालिद जफर, वकील खान सौलत हनीफ, अकाउंटेंट सीताराम शुक्ला और गुलफुल प्रधान के यहां भी छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले के संबंध में है।

पूर्व विधायक आसिफ जाफरी के जीटीबी नगर स्थित आवास और कई साइट्स पर छापेमारी हो रही है। उनके यहां से ED को बड़ी संख्या में कैश और अन्य सामान मिले हैं। आसिफ जाफरी को अतीक अहमद का बेहद करीबी माना जाता है।

रिश्तेदार खालिद जफर के यहां छापेमारी

कसारी मसारी के कालिंदीपुरम इलाके में अतीक के करीबी रिश्तेदार खालिद जफर के घर पर ED की छापेमारी चल रही है। 120 फीट रोड पर खालिद जफर का 3 मंजिला आलीशान बंगला है। तीन गाड़ियों से बुधवार सुबह ED के करीब 18 अधिकारी पहुंचे हैं। खालिद जफर अतीक की प्रॉपर्टी का काम देखता है।

ED ने परिवार के सदस्यों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है। सुबह 7 बजे से खालिद जफर के घर पर छापेमारी चल रही है। सूत्रों का कहना है कि अतीक के 10 से ज्यादा ठिकानों पर भी ED की छापेमारी चल रही है।

अतीक के वकील के यहां भी ED पहुंची

अतीक अहमद के वकील रहे खान सौलत हनीफ के घर पर भी ED की छापेमारी चल रही है। प्रयागराज के कबीर मंदिर चौराहा राजरूपपुर में सौलत हनीफ का घर है। सौलत हनीफ भी उमेश पाल अपहरण मामले में उम्रकैद की सजा पा चुका है। इस समय सौलत हनीफ नैनी सेंट्रल जेल में बंद है।

इन जगहों पर भी छापेमारी

लूकरगंज में अतीक के अकाउंटेंट सीताराम शुक्ला और बजहा में गुलफुल प्रधान के यहां भी छापेमारी चल रही है। प्रयागराज के बड़े बिल्डर और PVR के मालिक संजीव अग्रवाल के घर भी ED की रेड चल रही है। 13/19 एल्गिन रोड सिविल लाइंस स्थित इस बंगले की कीमत 100 करोड़ है। ED की टीम अंदर जांच कर रही है। CRPF के जवान अंदर और बाहर तैनात हैं।

– एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.