ED ने BBC के खिलाफ दर्ज कराया FEMA के तहत मुकद्दमा

National

विदेशी फंडिंग में अनियमितता है वजह

ईडी ने आज गुरूवार 13 अप्रैल को देश में बीबीसी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराया है। इस मुकद्दमे की वजह के बारे में जानकरी देते हुए ईडी ने बताया कि विदेशी मुद्रा की फंडिंग में अनियमितता के चलते देश में बीबीसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

FEMA के तहत ठोका मुकद्दमा

ईडी ने बीबीसी के खिलाफ देश में यह मुकद्दमा फेमा के तहत दर्ज कराया है। FEMA यानी कि Foreign Exchange Management Act। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को बीबीसी ऑफिसों में सर्वेक्षण के दौरान न्यूज़ ग्रुप के इंटरनेशनल टैक्स में भी गलती मिली थी। इसी आधार पर उन्होंने ईडी को रिपोर्ट सौंपी और ईडी ने भारत में बीबीसी पर मुकदमा दर्ज कराया।

BBC डॉक्यूमेंट्री नहीं है वजह

बीबीसी की तरफ से इसी साल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में एक विवादित डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई थी। इस डॉक्यूमेंट्री को देश में बैन कर दिया गया था, पर इस डॉक्यूमेंट्री की वजह से बीबीसी की दुनिया के कई देशों ने निंदा की थी। ईडी ने आज बीबीसी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराते हुए साफ कर दिया है कि पीएम मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री से कुछ लेना-देना नहीं है। सबूत होने पर ही ईडी ने आज बीबीसी के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.