जम्मू-कश्मीर में सोमवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप के झटके सोमवार 12 बजकर 9 मिनट पर जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में महसूस किये गए हैं। फिलहाल भूकंप से किसी भी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक सोमवार दोपहर 12 बजकर दो मिनट पर किश्तवाड़ जिले में भूकंप आया। दोपहर में अचानक आए भूकंप से लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने से किसी तरह के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है।
उत्तर भारत के कई हिस्सों में पहले भी आ चुका भूकंप
उत्तर भारत के तमाम इलाकों में बीते दिनों भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों में बीते कुछ हफ्तों में भूकंप रिपोर्ट किए गए हैं। हालांकि इन सभी इलाकों में भूकंप के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।
-एजेंसियां