फरवरी महीने की शुरुआत होते ही उत्तर भारत समेत देश के कई इलाकों में ठंड का असर खत्म होने लगा है। साथ ही दिन के समय तेज धूप से तापमान में वृद्धि दर्ज की गयी है। यहां तक कि लोगों ने दिन में खासकर दोपहर में स्वेटर पहनना भी छोड़ दिया है। हालांकि, लोगों को फिर से थोड़ी ठंड का ऐहसास होने वाला है, क्योंकि अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव की पूरी संभावना नजर आ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, फरवरी का अधिकांश समय दिल्ली में शुष्क बना रहेगा, जिससे तापमान में और वृद्धि हो सकती है। लेकिन, अगले 48 घंटों के भीतर लद्दाख और जम्मू-कश्मीर समेत कई पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। साथ ही हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में भी बारिश हो सकती है। इसके अलावा, बांग्लादेश और असम के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन विकसित हो रहा है, जो पूर्वोत्तर भारत के मौसम को प्रभावित कर सकता है।
मौसम विभाग ने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अगले 48 घंटों में गरज-तड़प के साथ भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई है। इन इलाकों में 6 और 7 फरवरी को भारी बारिश का पूर्वानुमान है। बीते 24 घंटों के दौरान यूपी के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान गिरावट देखने को मिल रही है। खासकर मथुरा, आगरा, अलीगढ़ और फिरोजाबाद में बारिश के कारण ठंड बढ़ गई है। राजधानी लखनऊ में शाम के समय ठंडी हवा चल रही है।
दूसरी तरफ, बिहार के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने यूपी और बिहार के कई इलाकों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में कोहरे से यातायात पर भी प्रभाव पड़ा है। अगर फरवरी में ही तापमान सामान्य से ज्यादा बना रहता है, तो अप्रैल और मई में भीषण गर्मी पड़ने की पूरी संभावना है।
-साभार सहित