आरक्षण के मुद्दे पर डिंपल यादन ने कहा कि जो सरकार आरक्षण समाप्त करने की बात करती है वह अब बर्दाश्त नहीं है। केंद्र में इंडीया गठबंधन की सरकार बनने पर 30 लाख नौकरियां सृजित की जाएंगी। इसके साथ ही माताओं व बहनों को एक लाख रुपये दिया जाएगा। आजमगढ़ हमेशा ही समाजवादियों का गढ़ रहा है। यह नेताजी की कर्मभूमि रही है। नेता जी सदैव आजमगढ़ को अपना दिल समझते थे। मुख्यमंत्री रहते अखिलेश ने भी जिले के विकास को नया आयाज देने का काम किया है। बीते 10 सालों में भाजपा की सरकार में हर तरफ बर्बादी का ही मंजर दिखा है।
आजमगढ़ में सपा के विकास कार्य गिनाए
डिंपल यादव ने धर्मेंद्र यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि आजमगढ़ गंगा-जमुनी तहजीब की आत्मा है. समाजवादियों को आजमगढ़वासियों पर बहुत भरोसा है. मुझे विश्वास है कि आजमगढ़ में समाजवादी पार्टी की बड़ी जीत होगी. समाजवादी सरकार में आजमगढ़ में बहुत सारे विकास कार्य किए गए. मेडिकल कॉलेज, पैरा मेडिकल कॉलेज समेत कई अस्पताल, कॉलेज, सड़कों का निर्माण कराया गया.
भाजपा के वादों को झूठा बताया
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों, नौजवानों समेत सभी वर्गों को धोखा दिया. झूठे वादे किए. महंगाई, बेरोजगारी बढ़ायी. आज हर वर्ग भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण परेशान है. भाजपा सरकार में महिलाओं पर बहुत अत्याचार हुए. उनके साथ अन्याय हुआ. समाजवादी सरकार में महिला सुरक्षा के लिए जितने काम किये गए थे, भाजपा सरकार ने सब बर्बाद कर दिये. जनता भाजपा को हटाने के लिए वोट कर रही है. इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर गरीब महिलाओं के खाते में हर साल एक लाख रुपया दिया जाएगा. नौजवानों को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा. किसानों का कर्ज माफ होगा. किसानों को उनकी फसलों पर एमएसपी का कानूनी अधिकार दिया जाएगा. जनसभा को एमएलसी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली, पूर्व सांसद नंद किशोर यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव और विद्या चौधरी ने भी संबोधित किया.