देवदत्त पडिक्कल इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच में टेस्ट डेब्यू कर रहे हैं. इससे पहले रांची में खेले गए चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज आकाश दीप ने टेस्ट डेब्यू किया था और अब देवदत्त पडिक्कल को भी डेब्यू का मौका मिला है.
पडिक्कल भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल खेल चुके हैं. पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारत ने पहले ही 3-1 के स्कोर के साथ बढ़त बना ली है.
सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड को जीत मिली थी. इसके बाद बाकी तीनों मैचों में भारत ने लगातार जीत हासिल की. अब आखिरी मैच के लिए दोनों टीमें धर्मशाला के मैदान में उतरेंगी.
-agency