डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह को पंजाब के फ़रीदकोट में सरेआम गोली मारने का मामला सामने आया है. गोली मारने की ये घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई है.
फ़रीदकोट ज़िले के कोटकापुरा शहर में हुई इस घटना में प्रदीप सिंह की सुरक्षा में लगा एक गार्ड भी घायल भी हो गया है.
यह घटना तब हुई जब प्रदीप सिंह में आज सुबह अपनी दुकान खोलने जा रहे थे. तब बाइक सवार हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं.
प्रदीप सिंह बरगाड़ी बेअदबी मामले में अभियुक्त भी थे. वह साल 2021 से ज़मानत पर बाहर थे और उन्हें सुरक्षा मिली हुई थी.
इस घटना के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, ”पंजाब एक शांतिपूर्ण राज्य है जहां लोगों के बीच मज़बूत भाईचारा है. किसो को भी पंजाब की शांति भंग नहीं करने दी जाएगी. पुलिस अधिकारियों को राज्य में क़ानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं.”
इस घटना के बाद कोटकापुरा के विधायक और विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवान अस्पताल पहुंचे.
फ़रीदकोट रेंज आईजी प्रदीप यादव ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
उन्होंने कहा, ”प्रदीप सिंह के सुरक्षाकर्मी ने जवाबी कार्रवाई की. इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं. हमने सीसीटीवी देखें हैं और कुछ सुराग मिले हैं. स्थिति नियंत्रण में है. शुरुआती तौर पर ये दिखाई दे रहा है कि प्रदीप सिंह के सुरक्षाकर्मियों की तरफ़ से लापरवाही हुई है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रही है.”
बरगाड़ी बेअदबी मामले के बाद अब तक डेरा सच्चा सौदा के सांतवें समर्थक की मौत हो गई है.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.