दुष्यंत चौटाला से मोनू मानेसर और मामेन ख़ान पर सवाल पूछा गया तो वो बोले- ”जो भी लोग हैं, जो इसमें शामिल थे उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी. जहां वो किसी भी पार्टी से हों या किसी भी समाजिक संस्था से जुड़ा हुआ हो. जिसने उकसाया है और डिजिटली जिसके सबूत मिले हैं, उस पर कार्रवाई की जाएगी.”
दुष्यंत चौटाला कहते हैं- ”हमारे प्रदेश के इतिहास में आज तक ऐसी घटना नहीं हुई. इस घटना के पीछे जो लोग हैं, उनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी. अलग-अलग तरह के इनपुट्स मिले हैं, पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.”
मौजूदा हालात की जानकारी देते हुए चौटाला ने बताया, ”अभी हालात शांतिपूर्ण हैं. आख़िरी घटना गुरुग्राम में रात दो बजे हुई थी, तब से अब तक कुछ नहीं हुआ है.”
नूंह मुस्लिम बहुल इलाका है और जानकार बताते हैं कि यहां लंबे वक्त से हिंदू-मुसलमान प्यार से रहते आए हैं.
इस बारे में चौटाला कहते हैं, ”मेवात का इतिहास रहा है कि वो हमेशा अखंडता और एकता के साथ रहा है. जब मुगलों ने हमला किया था, तब भी मेवात के लोगों ने उस समय के शासकों के साथ खड़े होकर आज़ादी की लड़ाई लड़ी थी. आज़ादी के बाद भी महात्मा गांधी के आग्रह के बाद लोगों ने आज़ादी की लड़ाई में योगदान दिया था.”
Compiled: up18 News