श्रीकृष्ण-जन्मभूमि के दर्शन कर अभिभूत हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

Regional

श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक स्वागत प्रसादी-पटुका ओढ़ाकर किया।

सर्वप्रथम उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भगवान श्री केशवदेव जी, भगवती मॉं योगमाया जी एवं श्रीगर्भ-गृह के दर्शन-पूजन के उपरान्त भागवत-भवन में ससंकल्प पुष्पार्चन किया तदोपरान्त पूजाचार्यों द्वारा उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को प्रसादी स्वरूप पगड़ी, पटुका एवं लड्डुओं का प्रसाद प्रदान किया गया।

श्रीकृष्ण-जन्मस्थान के दर्शन से अभिभूत ब्रजेश पाठक ने जन्मस्थान की स्वच्छता, व्यवस्थाओं एवं रख-रखाव की प्रशंसा की।

संस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को श्रीकृष्ण-जन्मस्थान के पौराणिक एवं धार्मिक महत्व से अवगत कराया, साथ ही जन्मस्थान पर कराये जा रहे विकास कार्यों एवं संस्थान द्वारा संचालित सेवा-प्रकल्पों के विषय में जानकारी दी।

इस अवसर पर मांट विधायक राजेश चौधरी, मथुरा-वृन्दावन के महापौर विनोद अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष चौ. किशन सिंह, राकेश चतुर्वेदी सहित बहुत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

– एजेंसी