नोटों पर लक्ष्मी-गणेश के चित्र छापने की मांग मात्र प्रोपेगेंडा: अनुराग ठाकुर

Politics

अनुराग ठाकुर ने केजरीवाल से सवाल किया कि ‘आप दिल्ली में मुस्लिम इमामों को हर साल 18,000 रुपये देते हैं. क्या आप पंडितों, गुरुद्वारे के ग्रंथियों और पादरियों को भी 18,000 की वही रक़म देंगे? आप यह क्यों नहीं कर सकते?’

केंद्रीय मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि उनकी सरकार महंगाई को काबू में लेकर आई और तेल के दाम घटाए.

उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में तेल के दाम घटाए गए जबकि कांग्रेस शासित राज्यों ने ऐसा नहीं किया, कांग्रेस ने किसानों की क़र्ज़ माफ़ी का वादा किया था लेकिन वो पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में ऐसा नहीं कर सकी, उन्होंने झूठे वादे किए.

-एजेंसी