याकूब मेमन की कब्र सजाने पर सियासत गर्म, सजा देने की मांग

Politics

महाराष्ट्र से भाजपा समर्थक निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने कहा, “जिन लोगों ने 1993 के बम ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन के कब्र पर मार्बल से कोटिंग कराई और लाइटिंग लगाई है, उनके साथ भी वही सुलूक होगा जो याकूब के साथ हुआ था।”

उन्होंने आरोप लगाया कि महा विकास अघाड़ी की सरकार ने इन लोगों को छूट दी और उन लोगों ने इस तरह की हरकत की। नवनीत राणा ने मीडिया से कहा कि महाराष्ट्र में जब तक भाजपा की सरकार थी किसी की हिम्मत नहीं थी कि वह कब्र पर इस तरह की सजावट कर सके। यह महा विकास अघाड़ी की सरकार आने के बाद ऐसा हुआ।

इस मुद्दे के सामने आने और सोशल मीडिया पर कब्र की तस्वीरें शेयर होने के बाद मुंबई पुलिस ने लाइटिंग हटवा दीं और इसको सजाने वालों के बारे में जानकारी की जा रही है। हालांकि कब्र की देखभाल करने वालों का कहना है कि याकूब की कब्र के आसपास तमाम अन्य लोगों की कब्रें हैं। वहां पर बहुत से अन्य लोग आते है। इसलिए वहां लाइट लगवाई गई हैं। लाइट केवल शाम को जलाई जाती है।

सोशल मीडिया पर शेयर तस्वीरों में कब्र पर साफ नजर आ रही मार्बल की कोटिंग

यह भी बताया जा रहा है कि याकूब के परिवार के अन्य लोग भी वहीं दफनाए गए हैं, लिहाजा अन्य लोगों की कब्र पर लाइट लगवाई गई हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें शेयर की गई हैं, उसमें याकूब की कब्र पर मार्बल की कोटिंग साफ नजर आ रही है।

अब मामला गर्माने पर सियासी दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप लगने शुरू हो गए हैं। भाजपा जहां महा विकास अघाड़ी की सरकार को इसके लिए दोषी मान रही है, वहीं विपक्षी दल का कहना है कि 2015 में जब याकूब को फांसी दी गई थी, तब उसका शव उसके परिवार वालों को क्यों दिया गया।

-एजेंसी