दिल्ली के मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रशासन को ई-मेल के ज़रिए परिसर में बम होने की धमकी मिली है. बुधवार को आए इस ई-मेल के बाद स्कूल के परिसर में सर्च ऑपरेशन शुरू हो गया.
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के डीसीपी राजेश देव ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा है, “ख़तरे की कोई बात नहीं है क्योंकि हमें सर्च ऑपरेशन में अब तक कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है. बम को निष्क्रिय करने वाला दस्ता, खोजी कुत्ते, स्वैट की टीम स्कूल की इमारत में तलाशी कर रही हैं.”
इस महीने की शुरुआत में दिल्ली के ही ‘द इंडियन स्कूल’ को एक ई-मेल के ज़रिए परिसर में बम की धमकी मिली थी.
इसके बाद स्कूल को खाली करा लिया गया, बम दस्ते और अन्य एजेंसियों ने किसी परिसर का निरीक्षण किया और पता चला कि मेल में झूठी धमकी दी जा रही है.
स्कूल में बम की धमकी एक फर्जी कॉलः एसडीएम
दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिलने पर जारी जांच पूरी हो गई है. दिल्ली डिफेंस कॉलोनी के एसडीएम गौरव सैनी ने बताया कि करीब 9 बजे के पास मेल आई. अभी पुलिस ने जांच कर ली है और क्लीयरेंस दे दिया है. अभिभावकों को कहा गया है कि वे अपने बच्चों को लेकर जा सकते हैं. यह एक फर्जी कॉल थी, इसकी जांच की जा रही है.
Compiled: up18 News