रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो मामले में 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को अरेस्ट किया है। बुधवार 20 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने बताया कि अभी जिसने वीडियो क्रिएट किया, उस मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। हालांकि जिन्हें अरेस्ट किया है, उन्हें पकड़ने में पुलिस को एक महीने लगे हैं। जब एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हुआ था, तब केस दर्ज करवाया गया था। उसके बाद से ही छानबीन शुरू हो गई थी।
हालिया रिपोर्टों से पता चलता है कि दिल्ली पुलिस ने बुधवार को वीडियो अपलोड करने में शामिल चार संदिग्धों की पहचान की। हालाँकि, इस मामले के मास्टरमाइंड की तलाश अभी जारी है।
रश्मिका को मिला था साथ
इस विवाद के बीच रश्मिका को इंडस्ट्री में अपने दोस्तों से खूब सपोर्ट मिला था। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने AI पर नकेल कसने की बात कही थी। मृणाल ठाकुर, नागा चैतन्य और चिन्मयी श्रीपदा सहित अन्य कलाकारों ने भी एक्ट्रेस का साथ दिया था। साथ ही उस वीडियो की निंदा की थी।
रश्मिका ने जाहिर किया था दुख
रश्मिका मंदाना ने उस डीपफेक वीडियो पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था, ‘मुझे ये शेयर करते हुए वास्तव में बुरा लग रहा है लेकिन मुझे ऑनलाइन फैलाए जा रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करनी है। ईमानदारी से कहूं तो ये सब ना केवल मेरे लिए, बल्कि हममें से हर किसी के लिए बेहद डरावना है।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.