गैंगरेप के मामले में दिल्ली महिला आयोग ने गाज़ियाबाद पुलिस को नोटिस भेजा

Regional

आयोग ने बताया कि दिल्ली की निवासी पीड़ित महिला एक बोरे में मिली थी. उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे और प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड थी.

आयोग के अनुसार महिला गाज़ियाबाद में ऑटो-रिक्शा का इंतज़ार कर रही थी. मामला 16 अक्टूबर का है. महिला को अपने भाई के जन्मदिन में जाना था. उसी समय चार लोगों ने महिला को अगवा कर लिया और अपनी एसयूवी में ले गए.

इन चारों के साथ एक और व्यक्ति ने मिलकर महिला के साथ कथित तौर पर दो दिनों तक सामूहिक बलात्कार किया और टॉर्चर किया.

आयोग के अनुसार महिला का दिल्ली के अस्पताल में इलाज चल रहा है लेकिन उनकी हालत ‘बेहद गंभीर’ है.

महिला आयोग की ओर से गाज़ियाबाद के एसएसपी को नोटिस जारी कर इस मामले में की गई कार्रवाई और एफ़आईआर की कॉपी के साथ ही गिरफ़्तारी के बारे में भी जानकारी मांगी गई है.

दिल्ली महिला आयोग प्रमुख स्वाति मालीवाल ने इस मामले पर कहा, “ये बहुत भयावह और विचलित करने वाला है. इसने मुझे निर्भया केस की याद दिला दी. सभी अभियुक्तों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाए.”

-एजेंसी