रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को चंदौसी के देवरखेड़ा स्थित आशीष गार्डन में चुनावी जनसभा में कहा कि आज देश सुरक्षित हाथों में है। आप निश्चिंत रहिए देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। आज भारत, विश्व के सशक्त राष्ट्रों में शुमार है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को खत्म करने का काम भाजपा ने किया तो आज वहां न अलगाव वाद है न पत्थरबाजी। सुकून में कश्मीर है। यह भी संभव है कि पीओके पाक अधिकृत कश्मीर के लोग भी न कह दें कि हमें भी कश्मीर का हिस्सा बना दो। यह सब इसीलिए हो रहा है कि देश में पूर्ण बहुमत में भाजपा है। देश का शासन विश्व के शक्तिशाली नेता नरेन्द्र मोदी के हाथ में है।
अब देश में दिख रहा बदलाव
रक्षा मंत्री ने कहा कि अब बदलाव दिख रहा है। बिना भेदभाव के मुफ्त राशन, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान योजना, स्वच्छ भारत मिशन और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ सबको मिला। न जाति देखा न धर्म। हिंदू हो या मुसलमान सबने लाभ लिया। यकीन मानिये इस बार तो मुसलमान समाज का सबसे ज्यादा समर्थन भाजपा को मिलने जा रहा है।
राजनाथ ने कहा कि उन्हें भी समझना चाहिए कि नफरत व डर की राजनीति करने वाले बसपा, सपा और कांग्रेस कभी भी भला नहीं चाहेंगे। आज देश का हिंदू व मुसलमान दोनों सिर उठा कर जी रहे हैं। चुनाव बाद सपा समाप्त होगी तो कांग्रेस का हाथ लटक जाएगा।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.