रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेने के लिए जम्मू पहुंचे हैं. ये दौरा सेना के वाहनों पर हमले में हुई चार जवानों की मौत और उसके बाद पूछताछ के लिए ले जाए गए तीन लोगों के शव मिलने के बाद हो रही है.
इस दौरान राजनाथ सिंह ने सैनिकों से मुलाकात की. उन्होंने हमले में घायल हुए जवानों के जल्द ठीक होने की कामना की और कहा कि हर जवान एक परिवार की ज़रूरत है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि इस घटना की गंभीरता को देखते हुए जो भी ज़रूरी और उचित कदम है, वह उठाने की भरपूर कोशिश की जा रही है.
उन्होंने कहा कि हमारा एक-एक सैनिक परिवार के सदस्य की तरह है. उन्होंने कहा, “आपके ऊपर कोई नज़र डाले ये हम सबको कतई बर्दाश्त नहीं है.”
बीते सप्ताह गुरुवार को राजौरी ज़िले में सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया गया. इसमें चार सैनिकों की जान चली गई और तीन घायल हो गए.
इस मामले में पूछताछ के लिए सेना ने टोपा पीर इलाके से आठ लोगों को उठाया, जिनमें से तीन लोगों के शव मिले और इलाके में तनाव बढ़ गया.
मृतकों के परिवार ने सेना पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया. सेना ने इस मामले में कोर्ट ऑफ़ इंक्वॉयरी के आदेश दिए. वहीं, जम्मू कश्मीर पुलिस ने भी अज्ञात लोगों पर एफ़आईआर दर्ज की.
सोमवार को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने भी जम्मू का दौरा किया.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.