मानहानि: दिल्ली हाई कोर्ट ने संजय राउत, उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे को किया तलब

Politics

सोशल मीडिया को भी नोटिस जारी

शिंदे गुट के विधायकों और सांसदों को लेकर संजय राउत, उद्धव ठाकरे, आदित्य ठाकरे द्वारा दिए गए बयान अभी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स यानी गूगल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पर छाए हुए हैं। मानहानि मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है।

हाईकोर्ट ने पूछा, अभी तक क्यों नहीं हटाया गया

दिल्ली हाई कोर्ट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से पूछा कि क्या आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभी भी इन तीनों के विधायकों, सांसदों को लेकर दिए गए बयानों को पोस्ट हैं। उन्हें यह बताने के लिए कहा गया है कि उन्हें अब तक क्यों नहीं हटाया गया।

वकील की मांग को किया इंकार

एकनाथ शिंदे गुट के नेता राहुल शेवाल की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव नायर ने हाईकोर्ट से ठाकरे और राउत को कोई और मानहानिकारक आरोप लगाने से रोकने के लिए एक आदेश पारित करने के लिए कहा। पर कोर्ट ने इंकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि ये राजनीतिक दायरे में आने वाले मामले हैं और यह प्रतिवादियों को सुनने के बाद ही आदेश पारित करेगा।

तीनों ने कई राजनीतिक बयान दिए

शिवसेना के विधायकों और सांसदों ने पार्टी में फूट पड़ने के बाद एकनाथ शिंदे का समर्थन किया था। जिसके बाद भाजपा के सहयोग से महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनी थीं। इस नाराज होकर उद्धव ठाकरे, संजय राउत और आदित्य ठाकरे ने कई राजनीतिक हमले किए। और यह तक कहा गया था कि एकनाथ शिंदे ने 2000 करोड़ में शिवसेना का चुनाव चिन्ह भी खरीद लिया था।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.