चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने दिखाना शुरू किया विकराल रूप, हाई अलर्ट जारी

National

पीएम मोदी और अमित शाह ने लिया संज्ञान

हर गुजरते पल के साथ तूफान बिपरजॉय खतरनाक हो रहा है। बता दें कि, पहले यह तूफान पाकिस्तान की ओर जा रहा था, लेकिन अब वह गुजरात की ओर बढ़ रहा है। तूफान पोरबंदर से फिलहाल 300 किलोमीटर दूर है। इसके 14-15 जून को गुजरात के तटीय इलाकों से टकराने की आशंका है। इस दौरान 150 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।

तूफान के रूट बदलने के बाद SDRF की टीम ने गुजरात के तटीय इलाकों से लोगों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने सौराष्ट्र, कच्छ समेत 10 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा मुंबई को भी हाईअलर्ट पर रखा गया है। 16 जून को राजस्थान में भी भारी आंधी-बारिश होने की आशंका है।

तूफान की गंभीरता को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक इमरजेंसी मीटिंग कर रहे हैं। जिसमे यह निर्णय लिया गया है की तूफ़ान बहुत खतरनाक रूप लेता जा रहा है, घर से निकलना खतरनाक हो सकता है इसलिए स्कूल भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं। मीटिंग में NDRF और सेना के अधिकारी मौजूद हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी 13 जून को दिल्ली में राज्यों और UT के आपदा प्रबंधन विभाग के मिनिस्टर के साथ बैठक करेंगे।

15 जून को गुजरात पोर्ट से 50 किमी की दूरी से गुजरेगा

मौसम विभाग के आज सोमवार दोपहर 12 बजे के अपडेट के मुताबिक, सुबह 8:30 बजे तूफान गुजरात के पोरबंदर से 320 किमी, द्वारका से 360 किमी, जखौ पोर्ट और नालिया से 440 किमी दूर था। 15 जून को दोपहर तक यह जखौ पोर्ट से 50 किमी और नालिया से 70 किमी की दूरी से गुजरेगा। इस दौरान 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक भी जा सकती हैं। लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
Compiled: Legend News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.