साइक्लोन बिपरजॉय: सोमनाथ, द्वारिका और पावागढ़ मंदिर आज बंद, कच्छ में स्‍कूलों की छुट्टी

Regional

श्री सोमनाथ मंदिर और सोमनाथ ट्रस्ट के स्वामित्व वाले सभी मंदिर आज 15 तारीख को तीर्थयात्रियों के लिए बंद रहेंगे। इसी तरह द्वाराका मंदिर के पट भी श्रद्धालुओं के लिए आज बंद रहेंगे। 15 जून को दोपहर 12 बजे से 16 तारीख की दोपहर 12 बजे तक पावागढ़ के मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।

चक्रवात के संभावित प्रभाव को देखते हुए कच्छ के स्कूलों और कॉलेजों में दो और दिनों की छुट्टी की घोषणा की गई है। अब 17 जून तक शैक्षणिक कार्य पूरी तरह बंद रहेगा। शासकीय, अनुदानित, गैर अनुदानित प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। हालांकि प्राचार्य व कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से मुख्यालय आना होगा।

चक्रवात ‘बिपरजॉय’ फिलहाल जखाऊ से 180 किमी दूर है जबकि यह द्वारका से 210 किमी, नलिया से 210 किमी और पोरबंदर से 290 किमी दूर है। तूफान फिलहाल 6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के आज शाम जखाऊ बंदरगाह के पास से गुजरने की संभावना है।

Compiled: up18 News