इमरान ख़ान को मौजूदा पीएम का जवाब: ‘तुम्हारी’ डिक्टेशन नहीं चलेगी

INTERNATIONAL

पाकिस्‍तान के अपदस्‍थ प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की ‘आख़िरी चेतावनी’ का जवाब मौजूदा प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने संसद में दिया. उन्होंने संसद को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यह स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ‘तुम्हारी’ डिक्टेशन नहीं चलेगी. ये हाउस ख़ुद फ़ैसला करेगा.

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “मैं इस ग्रुप के नेता को यह साफ़ कर देना चाहता हूं कि आपकी डिक्टेशन नहीं चलेगी. हमें पारदर्शी चुनाव कराने हैं लेकिन यह कब होंगे इसका फ़ैसला 22 करोड़ लोगों के चुने पार्लियामेंट सदस्य करेंगे.”

कल हुए लॉन्ग मार्च के दौरान इस्लामाबाद पुलिस ने इमरान ख़ान के ख़िलाफ़ दो केस दर्ज किए गए थे. उनके साथ ही असद उमर और पीटीआई के कई नेताओं के ख़िलाफ़ भी मामले दर्ज किए गए हैं. इन लोगों पर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और तोड़ने के आरोप हैं. दरअसल, इमरान ख़ान ने ‘आख़िरी चेतावनी’ के साथ अपनी पार्टी पीटीआई द्वारा घोषित लॉन्ग मार्च समाप्त किया था. उन्‍होंने चुनाव कराने के लिए एक डेड लाइन दी थी. साथ ही कहा कि पाकिस्तान के लिहाज़ से फिलहाल सबसे बड़ी ख़बर ये नहीं कि पेट्रोल, डीज़ल और केरोसीन के दामों में प्रति लीटर 30 रुपये बढ़ गए हैं.

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने बढ़ी क़ीमतों को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि पहली बार एकबार में इतनी अधिक क़ीमत बढ़ा दी गई है और लोग इसे देने को मजबूर हैं.

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने सरकार से मांग की है कि वह आने वाले छह दिनों में चुनाव कराएं, वरना लाखों की संख्या में लोग इस्लामाबाद में जमा हो जाएंगे.

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.