फिल्म डबल एक्सएल के ट्रेलर में क्रिकेटर शिखर धवन के कैमियो से हर कोई हैरान

Entertainment

बता दें, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म के डायरेक्टर सतराम रमानी ने इस बात का खुलासा किया है.

हुमा और सोनाक्षी की आने वाली फिल्म डबल एक्सएल में शिखर धवन का कैमियो किरदार फैंस को खूब पसंद आ रहा है. लेकिन, उनके फैंस इस बात को जानने के लिए बेताब भी हैं. अपने इंटरव्यू में डायरेक्टर सतराम रमानी ने बताया कि शिखर को कैमियो के लिए किसी और ने नहीं बल्कि हुमा कुरैशी के भाई और अभिनेता साकिब सलीम ने मनाया था.

शिखर को कैसे किया कन्वेंस

इंटरव्यू के दौरान डायरेक्टर ने कहा कि, दरअसल, साकिब ने शिखर को इस ऑफर के लिए फोन किया था. साकिब ने उन्हें फिल्म के बारे में आइडिया देते मनाया और कहा ये फिल्म बननी चाहिए. यही कारण है कि शिखर एक बार में ही कैमियो के लिए राजी हो गए और हां कर दिया. एक दिन को शूट के लिए शिखर ने काफी सपोर्टिव अंदाज में कहा मैं आप लोगों के लिए हूं दोस्त…”

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.