मेरठ। एक जनपद एक उत्पाद योजना के अंतर्गत विभिन्न मेलों में स्टॉल लगाने वाले हस्तशिल्पी मेरठ की नौचंदी में आवंटित स्थल पर डायनासोर पार्क बनाने की प्रक्रिया को लेकर परेशान है। उनका कहना था कि यदि नौचंदी मैदान की बीचो-बीच यह डायनासोर पार्क बना तो यहां बड़ा हादसा होने की संभावना है ।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए शिकायती पत्र में साकिब, शानू,आकाश त्यागी एवम विनोद चौधरी आदि ने बताया कि हस्तशिल्प एवं एक जनपद एक उत्पाद के प्रचार प्रसार के लिए नौचंदी का मोहन द्वार एवं मित्तल द्वार आरक्षित रहता है। अब उनके मोबाइल पर इवेंट पैराडाइज कंपनी का एक विज्ञापन आ रहा है। जिसमें डोम लगाने में डायनासोर पार्क बनाने वह फूड स्टॉल लगाने के लिए विज्ञापन दिया जा रहा है। यह लोग मैदान के बिल्कुल बीच में डोम लगा रहे हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इससे पहले विक्टोरिया पार्क में लगे मेले में हुए हादसे में सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी ।
हस्तशिल्पयो के लिए आरक्षित स्थान पर डोम बनाने से हस्तशिल्पयो की आजीविका पर संकट आ गया है। ऐसे में इस नई परंपरा पर रोक लगाने की मांग की गई है ताकि उनका जनजीवन प्रभावित ना हो।