सभी वैरिएंट के खिलाफ असरदार है कोवोवैक्स बूस्टर डोज: पूनावाला

National

अदार पूनावाला ने ट्वीट किया कि चूंकि ओमिक्रॉन एक्सबीबी और इसके वैरिएंट के साथ कोविड के मामले फिर से बढ़ रहे हैं, यह बुजुर्गों के लिए गंभीर हो सकता है. मैं बुजुर्गों के लिए सुझाव दूंगा, मास्क पहनें और कोवोवैक्स बूस्टर लें जो अब कोविन ऐप पर उपलब्ध है. ये सभी वैरिएंट के खिलाफ असरदार है और अमेरिका व यूरोप में स्वीकृत है.

कितनी होगी कोवोवैक्स की कीमत?

कोवोवैक्स की कीमत 225 रुपये प्रति खुराक होगी. इसके अलावा कीमत पर जीएसटी भी लागू होगा. हेटेरोलॉगस बूस्टर का मतलब है कि किसी व्यक्ति ने पहले कोई टीका लगवाया हो तो उसे बूस्टर खुराक के तौर पर किसी अन्य कंपनी का टीका लगाया जा सकता है.

कब मिली थी मंजूरी?

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने 27 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखा था जिसके बाद सोमवार को इसे कोविन पोर्टल के लिए मंजूरी दी गई. भारत के औषधि महानियंत्रक (जीसीजीआई) ने 16 जनवरी को कोविशील्ड या कोवैक्सिन की दो खुराक ले चुके लोगों के लिए कोवोवैक्स टीके के बाजार के प्रमाणीकरण की मंजूरी दी थी. इस टीके को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और यूएसएफडीए आदि की मंजूरी पहले ही मिल चुकी है.

– एजेंसी