राजस्थान लोक सेवा आयोग में भ्रष्टाचार, कुमार विश्वास की पत्नी से पूछताछ

Regional

राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय में पूछताछ

इसी संबंध में जयपुर एसीबी की टीम ने राजस्थान लोक सेवा आयोग कार्यालय पहुंचकर लोक सेवा आयोग सदस्य डॉ. मंजू शर्मा से पूछताछ की है। एसीबी के एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य डॉ. मंजू शर्मा के बयान लेने के लिए ACB आयोग कार्यालय पहुंची है। घुमन्तु जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत के EO-RO घूसकांड मामले को लेकर ये पूछताछ होनी है। ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम आयोग कार्यालय में पहुंची है।

मेरिट में लाने के लिए 40 लाख रुपए

जानकारी मिली है कि पूछताछ के दौरान आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य के पति निरंजन आर्य भी मौजूद थे। जयपुर एसीबी की टीम एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह राठौर के निर्देश से अजमेर पहुंची थी। सीकर एसीबी को दो परिवादियों से 7 जुलाई को शिकायत मिली थी की दो अभ्यर्थियों को ईओ भर्ती मेरिट में लाने के लिए आरोपी अनिल कुमार ने 40-40 लाख रुपए मांगे थे। इसमें 25 लाख रुपए पहले, और बचे हुए 15 लाख रुपए काम होने के बाद देने की बात कही गई थी। दलालों और पीड़ितों के बीच 25 लाख रुपए में बात बनी।

मंजू शर्मा के नाम से मांगे थे रुपये

शिकायत सही पाए जाने के बाद सीकर टीम के साथ जयपुर की टीम भी सक्रिय हो गई। एसीबी ने 18.50 लाख रुपए रिश्वत लेते सीकर में दलाल अनिल कुमार और ब्रह्म प्रकाश को रंगे हाथों पकड़ा। पीड़ित ने अन्य दलाल रविंद्र कुमार को 7.30 लाख रुपए निकाल कर दिए। वह 15 जुलाई को जयपुर के प्रताप नगर स्थित केसावत के घर यह रुपए देने पहुंचा था। दोनों को एसीबी ने पकड़ लिया। केसावत ने मंजू शर्मा के नाम से रुपए मांगे थे।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.