रामनवमी पर पूरे यूपी में होगा श्री रामचरितमानस का अखंड पाठ, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Regional

-हर जिले के देवालयों में पांच अप्रैल को शुरू होगा श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ

-छह अप्रैल को 12 बजे श्रीरामलला के सूर्यतिलक के साथ होगा पाठ की पूर्णाहुति

-देवी मंदिरों-शक्तिपीठों के आसपास विशेष सफाई और सुविधा व सुरक्षा के निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 30 मार्च से प्रारंभ हो रहे चैत्र नवरात्र के मौके पर प्रदेश के हर जिले में 24 घण्टे का श्रीरामचरित मानस का अखण्ड पाठ कराने के निर्देश दिये हैं। हर जिले में देवालयों पर अखंड पाठ पांच अप्रैल को प्रारंभ करने को कहा गया है।

चैत्र नवरात्र को लेकर मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर के जिलाधिकारियों और पुलिस प्रमुखों को व्यवस्थाओं को लेकर भी निर्देश जारी किये हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये हैं कि जिलों में देवालयों पर पांच अप्रैल को दोपहर से श्रीरामचरित मानस के अखण्ड पाठ प्रारंभ किये जाएं।

सीएम योगी ने यह भी निर्देश दिया है कि मानस पाठ की पूर्णाहुति 06 अप्रैल को श्रीरामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर में श्रीरामलला के सूर्य तिलक के साथ होनी चाहिए।

नवरात्र के मौके पर प्रदेश के प्रमुख देवी मन्दिरों और शक्तिपीठों में बड़ी संख्या में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के मद्देनजर भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा से जुड़े सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाएं। चैत्र नवरात्र के दौरान पूरे प्रदेश में समान रूप से निर्बाध 24 घण्टे बिजली आपूर्ति भी की जाए।

सीएम योगी ने नगरों और गांवों में मन्दिरों/देवालयों के साथ-साथ पूरे क्षेत्र में स्वच्छ परिवेश सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये हैं। मुख्यमंत्री ने इसके लिए नगर विकास और ग्राम्य विकास विभागों को खास तौर पर निर्देश दिये हैं।

पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि स्थानीय आवश्यकताओं के दृष्टिगत भीड़ प्रबन्धन और फुट पेट्रोलिंग की बेहतर कार्ययोजना लागू करें। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर और राज्य के प्रमुख देवी मंदिरों/शक्तिपीठों पर खास ध्यान देने को कहा गया है। यह भी निर्देश दिया है कि देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की सेवा और सुविधा के जूट मैटिंग कराई जाए। पेयजल और छाजन पुख्ता प्रबंध किये जाएं।

सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि वे यह सुनिश्चित करें कि मंदिरों के आसपास अंडा, मांस आदि की दुकानें न हों। कहीं भी अवैध स्लाटरिंग भी नहीं होनी चाहिए।